इजराइलदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले पर भड़के कब्जाधारी इजराइली

रजा ग्राफी न्यूज:- अंतर्राष्ट्रीय नयायालय ने इजराइल द्वारा 1967 में अरब देशों को हराने के बाद वेस्ट बैंक, पूर्वी यरूशलम और गाजा पट्टी के इलाकों पर इजराइल ने कब्जा कर लिया. जिसको लेकर शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय नयायालय ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कब्जाए गए उन फिलिस्तीन इलाकों को खाली करने को कहा.

अंतर्राष्ट्रीय नयायालय (आईसीजे) के इस फैसले को सुनाने के बाद वेस्ट बैंक में इजराइल द्वारा फिलिस्तीनियों के मकान तोड़कर बसाए गए इसरायली भड़क गए और नजदीकी फिलिस्तीनी आवादी वाले क्षेत्र बुरान में आग लगा दी. वहीं नेतन्याहू ने ने अंतर्राष्ट्रीय नयायालय के इस फैसले को खारिज करते हुए इसे गलत बताया.