ईरान में सार्वजनिक जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, अब बिना हिजाब दिखीं महिलाएं तो होगी सजा
रजा ग्राफी रिपोर्ट:- ईरान ने हिजाब के मसले सख्ती बरतते हुए और सख्त कदम उठाये हैं, ईरान ने सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना शुरू कर दिया है, जिसके जरिए अब सार्वजनिक जगहों पर बिना हिसाब के घूमने वाली महिलाओं की पहचान की जाएगी और उन्हें सजा भी दी जाएगी॰
हालांकि इस बात की अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है कि बिना हिजाब के पकड़े जाने पर महिलाओं को क्या सजा दी जाएगी, ईरानी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पहचान हो जाने के बाद नियमों का उल्लंघन करने वाली महिलाओं को सबसे पहले चेतावनी दी जाएगी॰
पुलिस ने बताया कि उनके इस कदम का मतलब हिजाब कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को रोकना है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में महसा अमीनी की मौत के बाद से ही ईरान में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन होना शुरू हो गए थे॰
हिजाब प्रदर्शन में सैंकड़ों की मौत
महसा को 13 सितंबर 2022 को हिजाब ना पहनने पर ईरानी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद नियमों का उल्लंघन करते हुए महिलाओं ने देश भर में हिजाब के विरुद्ध प्रदर्शन शुरू किया, जिसमे अब तक करीब 517 लोग मारे जा चुके हैं, लेकिन सरकार अपने आंकड़ों में मरने वालों की संख्या कम बता रही है॰
हिजाब ना पहनने पर लाखों रुपए का जुर्माना हाल ही के दिनों में ईरान सरकार द्वारा हिजाब को लेकर एक नया कानून बनाया गया था, जिसके तहत अगर कोई महिला हिजाब नहीं पहनती है तो उसे 49 लाख रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है, इस बात की पुष्टि ईरान के सांसद हुसैनी ज़लाली ने की थी॰
Allah aapko mzeed kamyabi de