शांतिदूत बन रहा चीन, फिलिस्तीन और इज़राइल के मध्य समझौता कराने का दिया ऑफर
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- दुनिया की नजरों में चीन शांति का मसीहा बनने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि अभी हाल ही के दिनों में चाइना ने वर्षों पुरानी दुश्मनी को खत्म कर सऊदी अरब और ईरान के मध्य समझौता कराया था, जिसकी तारीफ दुनिया भर के देशों ने की॰
इसके बाद चाइना ने आगे बढ़ते हुए फिलिस्तीन और इज़राइल दोनों देशों को ऑफर दिया है कि हम दोनों देशों के मध्य मिडियशन कराने के लिए तैयार हैं, फिलहाल अभी तक फिलिस्तीन और इज़राइल के मध्य बातचीत वाले हालात नहीं बन पाए हैं॰ इन दोनों देशों के मध्य अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है॰
चीन ने अपनी इस मुहीम को आगे बढ़ाते हुए बांग्लादेश में शरण लिए रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर म्यांमार और बांग्लादेश के मध्य जो टकराव है उसे खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने के लिए चीन की सरकार ने बातचीत शुरू कर दी है॰
चीन एक ओर जहां दुनिया भर के देशों में सुलह-समझौता कराने का प्रयास कर अपनी छवि को अच्छा बनाने की कोशिश कर रहा है, तो वहीं भारत के साथ चीन के दिन-प्रतिदिन संबंध खराब होते ही जा रहे हैं, जिसे देखते हुए पाकिस्तान भी बीच में हाथ धोने जैसा काम कर रहा है॰ हाल के ही दिनों में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बड़ी बयानबाजी की थी॰ जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि चीन पाकिस्तान को भारत के खिलाफ भड़का रहा है,