रजा ग्राफी न्यूज:- कोरोना महामारी के बाद अब ठण्ड से चीन का बुरा हाल, चीन जम सा गया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन वर्तमान समय में आधुनिक इतिहास की सबसे ठंडी सर्दी का अनुभव कर रहा है.
भीषण ठण्ड के कारण झीलें और नदियाँ तेजी से जम रही हैं, जिसकी वजह से जानवर मर रहे हैं, इंसानों की भी मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, इमारतों में जल वाष्प जम रहा है.