रजा ग्राफी न्यूज:- चीन के सरकारी अखबार ने भारत की मोदी सरकार की तारीफ कर दी है. वैसे तो यह झटके वाली खबर है, लेकिन आपको बता दूँ कि इसके पीछे चीन का अपना फायदा छिपा हुआ है. अब मैं आपको बता दूँ कि ब्रिक्स का जो ग्रुप है, जिसमें चाइना, भारत सहित कई बड़े देश शामिल हैं.
अब चीन की नीति विस्तारवादी की है, तो चीन चाहता है कि इस ग्रुप का और विस्तार हो यानी चीन चाहता है कि इस ग्रुप में और भी देश जुड़े या उनको जोड़ा जाए, ताकि यह ग्रुप और बड़ा हो जाए, मजबूत हो जाए, जिसे भविष्य में अमेरिका के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सके और अमेरिका के खिलाफ चीन का यह संगठन मजबूत हो सके.
ऐसे में वेस्टर्न मीडिया यह खबर चला रहे थे कि मोदी जी यानी भारत नहीं चाहता है कि इस संगठन में और कोई देश शामिल हो. इस पर मोदी सरकार ने पहले से ही जस्टिफिकेशन दे दिया था कि हम यह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा देश इस ग्रुप में शामिल हो और हमारे साथ मिलकर काम करें.
बस चाइना और चाइनीज मीडिया को यह बात मोदी जी की पसंद आ गयी और फिर मोदी जी की तारीफ़ कर डाली. चाइना ने इस पर मोदी सरकार की तारीफ की और दुनिया को बताया कि भारत ने साफ-साफ कहा है कि इस ग्रुप में और भी देश शामिल हो यह उसकी भी इच्छा है, लेकिन इस पर भारत के खिलाफ एक प्रोपेगेंडा वेस्टर्न मीडिया चला रहा है.