रजा ग्राफी न्यूज:- चेतावनी देते हुए चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री ने कहा कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियों किशिदा नाटो समिट में शिरकत के लिए लिथुआनिया न जाएँ, तो अच्छा होगा॰ इससे इस क्षेत्र का अमन कायम रहेगा॰ इसके अलावा उन्होने कहा कि जापान सहित सभी देशों को इतिहास से सबक लेना चाहिए॰
उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हरकत या गलत कदम से इस इलाके का अमन चैन खतरे में पड़ सकता है और इससे सिर्फ चीन या जापान को ही नहीं बल्कि सभी को खतरा है॰ इससे हम सभी को बचने की जरूरत है॰
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाटो समिट जुलाई में लिथुआनिया में होने वाली है॰ लंबे समय से चल रहे रुस-यूक्रेन जंग को देखते हुए यह समिट काफी अहम मानी जा रही है॰ वैसे जापान नाटो का हिस्सा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद अमेरिका व अन्य उसके सहयोगी देशों द्वारा जापान के शामिल होने के लिए स्पेशल इनविटेशन दिया गया है॰