रजा ग्राफी रिपोर्ट :- चीन एक बेहद चालक मुल्क है यह सारी दुनिया जानती है, चीन हमेशा से ही पाकिस्तान का साथ देता चला आया है, इसके पीछे भी चीन के कई मकसद रहे हैं, चीन हमेशा से भारत के खिलाफ रहा है, उनमें से एक मकसद भारत को पाकिस्तान की ओर से घेरना भी है॰
विशेषज्ञों के मुताबिक चीन की नजर अब अरब सागर तक अपनी पहुँच बनाने की है, जिसमें पाकिस्तान उसके लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, युद्ध के दौरान अगर मलक्का जलडमरूमध्य में रास्ता बंद होता है, तो ऐसी स्थिति में चीन का आयात-निर्यात बंद हो सकता है, जिसे देखते हुए चीन ने यह कदम उठाया है॰
इसमें चीन को पाकिस्तान की नौ सेना की सहायता की जरूरत पड़ेगी, जिसके चलते चीन पाकिस्तान को अपनी सैनिक धुरी में और भी ज्यादा जकड़ने की कोशिश कर रहा है, इस बात का खुलासा सोमवार को चीन के रक्षामंत्री और पाकिस्तान के नौ सेनाध्यक्ष की मुलाक़ात के बाद हुआ॰
इस दौरान चीन के रक्षामंत्री ली शांगफू ने पाक नौ सेनाध्यक्ष से कहा कि दोनों देशों की नौ सेनाओं सहित तमाम सेनाओं को इस नए क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए, ताकि भविष्य में इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने की क्षमता को बढ़ाया जा सके॰