रजा ग्राफी न्यूज:- हिंद महासागर में चीन की गतिविधियां लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. जानकारी मिली है कि मंगलवार के दिन चीनी मछुआरों की एक नाव समुद्र में अचानक डूब गई जिसकी अभी तक के सही लोकेशन का पता नहीं है कि यह नाम कहां पर डूबी है. इस नाव पर चालक दल समेत कुल 39 लोग सवार थे. नाव पर सवार सभी 39 लोगों के लापता हैं.
यह घटना मंगलवार तड़के करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है. इन लापता 39 लोगों में से 17 चीन के बताए जा रहे हैं, 17 इंडोनेशिया के बताए जा रहे हैं और पांच फिलीपींस के लोग सवार थे. इस घटना के तुरंत बाद चीनी सरकार ने घटना में जीवित बचे लोगों की तलाश शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं.