जंगी ख़बरेंदुनियाब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सूडान में छिड़ा गृहयुद्ध, मिलिट्री और पैरा मिलिट्री फोर्स आपस में भिड़ी

रजा ग्राफी रिपोर्ट :- सूडान में साल 2021 में तख़्ता पलट के बाद सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स मिल देश चला रहे थे, आज पैरा मिलिट्री ने अपनी ही मिलिरी से भीड़ गए, पैरा मिलिट्री फोर्स की नियत में खोट पैदा होने के बाद सूडान के कई इलाकों में कब्जा कर लिया, सूडान के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया॰ इतना ही नहीं राष्ट्रपति भवन को भी अपने कब्जे में ले लिया॰

सूडान छिड़े गृहयुद्ध पर हमारी रिपोर्ट, देखें वीडियो

सूडान में जहां कहीं भी पैरा मिलिट्री फोर्स थी वहाँ पर उन्होने तुरंत कब्जा कर लिया, जैसे ही इस बात का पता मिलिट्री चीफ को लगा, मिलिट्री चीफ ने अपनी ही पैरा मिलिरी पर फाइटर जेट से रॉकेट और बम दागना शुरू कर दिये, एयरपोर्ट पर कब्जा करते ही पूरा एयरपोर्ट दहल सा गया था॰

आपस में छिड़ी इस जंग के दौरान पूरा एयरपोर्ट गोलियों और बमों के हमलों से दहल गया और एयरपोर्ट व उसके आस-पास की इमारतों से धुआं निकालने लगा, एयरपोर्ट पर पैरा मिलिट्री के हमले के बाद वहाँ मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया और अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर छुपते नजर आए॰

इतना ही नहीं सूडान की फोर्स ने नागरिकों के घरों पर भी हमले शुरू कर दिए गए हैं, लोगों ने हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ ऐसे वीडियो डाले हैं जिसमे मिसाइलों के टूटे हुए पार्ट भी दिखाए गए हैं॰ मौजूदा समय में सूडान की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि पैरा मिलिट्री और मिलिट्री दोनों देश की राजधानी में सड़क पर आमने सामने लड़ रहे हैं॰

सूडान की पैरा मिलिट्री ने एयरपोर्ट पर मिलिट्री के दर्जनो जवानों को गिरफ्तार किया है, इन मिलिट्री के जवानों के साथ पैरा मिलिट्री की फोर्स मारपीट भी करते हुए दिखाई गई है, इसके अलावा सूडान में मौजूद मिश्र की आर्मी को पैरा मिलिट्री फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है॰ भारतीय अंबेसी और अन्य देशों की अम्बेसी ने यह सूचना जारी की है कि उनके देश के लोग जहां कहीं भी हैं, वो अपने घरों के अंदर रहें, बाहर ना निकलें, जब की हालात नॉर्मल ना हो जाएँ॰

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button