रजा ग्राफी न्यूज:– आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व पीएम इमरान खान इस समय काफी मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं॰ तमाम तरह के उन पर प्रेसर हैं॰ हर समय उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रखी जा रही है॰ ऐसे में इमरान खान अपनी बात पाकिस्तानी आवाम तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं॰ पाकिस्तान की मीडिया की जुवान भी इस समय दबी हुई है॰
मीडिया पूरी सरकार के कंट्रोल में है, इमरान खान पर सरकार द्वारा इतनी सख्तियां और पाबन्दियाँ लगा दी गई हैं कि उनसे मिलने मात्र से ही हर कोई डरा और शहमा हुआ है॰ सख्तियां इतनी हैं कि इमरान खान के घर के इर्द-गिर्द जो इंटरनेट सेवा है वह पूरी तरह से बंद कर दी गई है॰
ताकि इमरान खान किसी भी तकनीकी माध्यम से पाकिस्तान की आवाम तक अपनी आवाज को ना पहुंचा सकें॰ इमरान खान भी हार मानने को बिलकुल भी तैयार नहीं हैं, उन्होने जैसे तैसे करके एक वीडियो के माध्यम से अपनी देश की आवाम तक अपनी आवाज पहुँचने की कोशिश की है॰
इस वीडियो के माध्यम से उन्होने कहा कि आज जो मैं यह वीडियो बना रहा हूँ, मै उम्मीद करता हु कि यह आप तक पहुँच जाए, मेरे इस वीडियो का मकसद सिर्फ यह है कि आजकल मीडिया पूरी तरीके से कंट्रोल कर ली गई है और एक ही हमारे पास ऑप्शन रह गया सोशल मीडिया का जिसे कंट्रोल करने के लिए मेरे घर के इर्द-गिर्द का इंटरनेट काट दिया गया है ताकि मैं किसी भी तरीके से आप तक अपना पैगाम ना पहुंचा सकूं॰
तो मैं कोशिश करूंगा कि मेरी बात आप तक पहुंच जाए॰ सबसे पहले मैंने जिस तरह की बर्बीयत जो आज का यजीद (यजीद का मतलब उनका इशारा वर्तमान सरकार की तरफ है) इस तरह के जुल्म तहरीक ए इस्लाम पार्टी के लोगों पर कर रहा है॰ इमरान खान ने बताया कि इस समय उनके 10000 से भी ज्यादा कार्यकर्ता जेल में है॰
उन्होने वर्तमान समय के मौसम के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि आज के दिन सबसे ज्यादा गर्मी है और ऐसे में उनके कार्यकर्ताओं को जिलों के अंदर खाना सही से नहीं मिल रहा और ना ही पानी दिया जा रहा है॰ जेल में उनके लोगों के साथ गैर मुल्क के दुश्मनों के जैसा व्यवहार किया जा रहा है॰ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गैर देश के दुश्मनों के लिए भी कुछ निर्धारित नियम कानून होते हैं॰ जिसके तहत उन्हें परेशान नहीं किया जाता है लेकिन उनके कार्यकर्ताओं को हर तरीके से परेशान किया जा रहा है.
इमरान खान ने कहा कि कोर कमांडर का घर जलाने का फायदा उठाकर पहले से ही प्लान बनाया गया था. जिसके बाद उनके कार्यकर्ताओं पर बड़ी कार्रवाई की गई. इमरान खान का कहना है कि जिस वक्त भी इस पर जांच होगी, तो यह सब कुछ साबित हो जाएगा कि यह सब पहले से सोची समझी साजिश थी. इमरान खान ने बताया कि उनके पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स को भी गिरफ्तार किया गया है॰
इसके साथ इमरान खान ने खुलासा किया है कि उन्हें फोर्स किया जा रहा है कि वह अपनी पार्टी को छोड़ दें तो वे बच सकते हैं॰ इमरान खान ने कहा कि मुझे आज हैरत है कि कहीं से भी हयूमन राइट्स की आवाज नहीं निकल रही हैं॰ वह जो लोग शोर मचाते थे आजादी सहाफत की बड़ा जुल्म कर रहे हैं इमरान खान॰ अब किधर गए ऐसे लोग कहीं नहीं दिख रहे हैं॰ ऐसे लोगों और मीडिया को दबाया गया है और उनके खिलाफ प्रोपेगेंडा चल रहा है॰
इमरान खान ने बताया कि उनके लोग भी आप डर रहे हैं मीडिया के सामने जाने से कि कहीं उनको भी पकड़ कर जेल में ना डाल दिया जाए॰ सारी कार्रवाई एक तरफा चल रही है पाकिस्तान की जनता दहशत में है॰ इमरान खान ने भी कहा है कि मेरे ऑफिस में काम करने वाले व अन्य लोग जो मेरे साथ रहते हैं वो कहीं छुप जाएं सामने आने की उन्हें कोई जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह जो अंधेरी रात है और रात का यह जो सबसे गहरा अंधेरा है॰ यह ज्यादा देर तक नहीं टिकता और हमारे अल्लाह को भी मुश्किल वक्त में सब्र करना पसंद है. इमरान खान ने कहा कि मुझे पूरी तरीके से एहसास है कि आपके ऊपर क्या गुजर रही है॰ इमरान ने अफसोस जताते हुए कहा कि हमारे जो ह्यूमन राइट्स के लोग हैं, वो कोई आवाज नहीं उठा रहे हैं॰
वह बिल्कुल शांत बैठे हुए हैं॰ इस वक्त उनको आवाज उठानी चाहिए॰ उन्होंने कहा कि देश की डेमोक्रेसी खतरे में है॰ क्या ऐसे में ह्यूमन राइट्स के लोगों को सामने निकलकर नहीं आना चाहिए? अपने देश की डेमोक्रेसी बचाने के लिए उन्हें सामने आना चाहिए॰ उन्होंने कहा है कि शहबाज शरीफ सरकार अभी उम्मीद लगाए बैठी है कि इमरान खान किसी ना किसी तरीके से पीटीआई को छोड़ेंगे॰