तनाव के चलते पाकिस्तान ने बंद किए अफगानिस्तान कोरिडोर, भड़के तालिबानी नेता
रजा ग्राफी न्यूज:- जो पाकिस्तानी यह कह रहे हैं कि पाकिस्तान में सुख-शांति, अमन-चैन कायम है वहां पर कोई कब्जा नहीं हुआ है. किसी के साथ कोई झड़प नहीं हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान को जब भारी नुकसान हुआ है. तालिबान की तरफ से हमले किए गए हैं. बॉर्डर पर गोलीबारी हुई है. पाकिस्तान के चित्राल के इलाके में टीटीपी ने कब्जा कर लिया है. जिसे छुपाया नहीं जा सकता.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे में पाकिस्तान की गवर्नमेंट और आर्मी ने अफगानिस्तान के तमाम कॉरिडोर को बंद कर दिया है. बॉर्डर को बंद कर दिया है. जिससे अफगानिस्तान में काबिज तालिबान की सरकार भड़क गई है. तालिबान के लीडर ने कहा है कि जितना जल्दी हो सके पाकिस्तान को यह रास्ते खोलने होंगे. पाकिस्तान पड़ोसी देश वाला काम नहीं कर रहा है. पड़ोसी ऐसा कभी नहीं करते जैसा पाकिस्तान कर रहा है.