सरकार की अनदेखी के चलते सिर्फ एक महीने मेँ टमाटर के दामों मेँ करीब 2000% की बढ़ोत्तरी
रजा ग्राफी न्यूज:- बड़ी हैरानी की बात है कि जिस टमाटर की कीमत पिछले मई के महीने में 5 रुपए प्रति किलो थी, जिसके बाद अचानक टमाटर के दामों ने इतना उछाल भरा की आरबीआई को भी टेंशन मेँ डाल दिया है, क्योंकि आरबीआई के कंधों पर देश के अंदर महंगाई को काबू रखने की जिम्मेदारी है॰
ऐसे में टमाटर के दाम बढ़ने से भारतीय रिजर्व बैंक को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से टमाटर की पैदावार कम हो रही है, मंडियों तक टमाटर पहुंचने में दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से अचानक टमाटर के दामों में इतना बड़ा उछाल देखने को मिला.
मई के महीने मेँ जो टमाटर 5 रुपए प्रति किलो ग्राम के हिसाब से मिलते थे, अब उनकी कीमत 100 रुपए के पार पहुँच चुकी है, 100 से 120 रुपए प्रति किलो ग्राम तक पहुँच चुकी है, अचानक बढ़े दामों का सीधा असर आम जनता पर पड़ता है, लेकिन देश की सरकारें इस ओर ध्यान ना देकर सीमा विवाद, धर्म विवाद और जाति विवाद छेड़े रहती हैं॰
इस सम्बन्ध मेँ लोगों का कहना है कि तेज गर्मी और अचानक बारिश की वजह से टमाटर के दाम बढ़े हैं, लेकिन जमाखोरी भी इसकी वजह हो सकती है, सरकार को इस पर अंकुश लगाना चाहिए, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है॰ हालांकि टमाटर ऐसी सब्जी है, जिसकी जमाखोरी करना मुश्किल है, लेकिन आज के जमाने में कुछ भी होना संभव है॰