इज़राइल और फिलिस्तीन के मध्य मिस्र ने कराया सीजफायर, अमेरिका, यूएन ने किया स्वागत
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- इस बार इज़राइल और फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद संगठन के मध्य मिस्र ने सीजफायर कराया है, अब तक इज़राइल और फिलिस्तीन के मध्य चली हिंसा के दौरान 33 फिलिस्तीनीयों की जानें गई हैं॰ जिसमें 12 आम नागरिक भी शामिल थे॰
इस सीजफायर के बाद अमेरिका यूएन ने मिस्र को धन्यवाद दिया, इस दौरान इज़राइल के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जाकी हनेगबी ने कहा कि युद्धविराम के दौरान मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के प्रयास अहम रहे हैं॰ इस सीजफायर में अमेरिकी अधिकारियों की भी अहम भूमिका रही है॰
सीजफायर के बावजूद इज़राइल गाजा के करीबी इलाकों से इजराइलियों को वहाँ से निकालने में जुटा हुआ है॰ निकले जा रहे इन सभी इजरलियों को होटल, गेस्ट हाउस आदि में शीफ्ट किया जा रहा है॰ इस पर इज़राइली डिफ़ेस मिनिस्टर ने कहा कि यह कार्य एक ऑपरेशन के तहत किया जा रहा है॰ जिसे गस्ट ऑफ विंड नाम दिया गया है, वहीं अगर बात करें हमलों कि तो आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह में गाजा द्वारा इज़राइल पर करीब 1000 से भी ज्यादा हमले इज़राइल पर किए गए हैं॰
जिसकी वजह से इजराइलियों को अपना घर छोडकर बनकारों में पनाह लेनी पड़ी॰ मिस्र के टीवी चैनल अल-कहेरा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीजफायर रात 10 बजे से लागू हुआ॰