इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
इजराइल के साथ युद्ध के लिए मिस्र ने शुरू कीं तैयारियां

रजा ग्राफी न्यूज:- मिस्र की सरकार ने इसराइल को कई बार चेतावनी दी थी कि वो गाजा के शहर राफा पर हमला न करें, लेकिन अमेरिका और पश्चिमी देशों के समर्थन के गुमान में आकर इसराइल नहीं माना और गाजा पट्टी के शहर राफा पर बिना कुछ सोचे समझे हमला कर दिया.

इसके बाद अब खबर मिल रही है कि मिस्र की सेना इजराइल से युद्ध की तैयारी कर रही है. युद्ध की तैयारी करते हुए मिस्र की सेना की तस्वीरें भी अब सामने आने लगी हैं.