
रजा ग्राफी न्यूज:- यूरोप जिसे हम बड़ा ही साफ सुथरा समझते हैं, यह कितने गंदे हैं आप इस बात से समझ लीजिए. अपनी खतरनाक, घटिया और गंदी चीजों को अपने देश में रखने के बजाय यह दूसरे देशों में छोड़ आते हैं. जिससे दूसरे देशों में गंदगी फैलती है.

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि बांग्लादेश के सैकड़ों ऐसे पोर्ट हैं जहाँ पर यूरोप के पुराने जहाज जिसमें केमिकल और घातक चीजों को भरकर एक देश से दूसरे देश ट्रांसफर किया जाता था. जब वह जहाज सड जाते हैं, तो ऐसे में 500 से ज्यादा पिछले दो-तीन सालों में ऐसे जहरीले शिप बांग्लादेश के अलग-अलग पोर्ट पर छोड़कर यूरोप की कंट्री या चली गई हैं. इससे बांग्लादेश में हानिकारक बीमारियां फैल रही हैं.