रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूरोपीय यूनियन इसराइल पर पाबंदी लगाने की तैयारी पूरी कर चुका है, इससे पहले यूरोपीय यूनियन ने जब इसराइल पर पाबंदी लगाने की बात पार्लियामेंट में कही थी, तो हंगरी ने बीच में टांग अडा दी थी और इसराइल पर पाबंदी लगने से रोक दिया था.
जिसके बाद अब यूरोपीय यूनियन ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि हंगरी अपने स्टेटमेंट से पीछे हट गया है और कह दिया है कि वह इस बिल के खिलाफ नहीं है. इजराइल पर लगाई जाने वाली जो पाबंदी है, वो उसका विरोध नहीं करेगा.
इसके साथ ही यूरोपीय ने बताया कि हंगरी ने लिखित में दे दिया है कि वो अब बीच में टांग नहीं अड़ाएगा और इसराइल पर हम प्रतिबंध लगाएंगे.