रजा ग्राफी न्यूज:- रविवार को इमरान खान ने दो बार इंटरव्यू दिया था. इस दौरान 9 मई को हुई हिंसा को उन्होंने गलत ठहराने से परहेज करते हुए कहा कि यह मेरी गिरफ्तारी का रिएक्शन था. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक बार फिर से पाक सेना प्रमुख मुनीर पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.
मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए इमरान खान ने कहा कि सेना प्रमुख नहीं चाहते कि मैं दोबारा प्रधानमंत्री बनूँ. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें मेरी हत्या करने की साजिशें रच रही हैं और हो सकता है कि मंगलवार को मुझे दोबारा गिरफ्तार किया जाए॰
इमरान खान ने अल-जजीरा को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि यह सरासर गलत है कि वर्ष 2019 में उनके कहने पर वर्तमान आर्मी चीफ को आईएसआई चीफ की पोस्ट से हटाया गया था॰ अपने इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने यह नहीं बताया कि आसिम को आखिर क्यों आईएसआई के चीफ की पोस्ट से हटाया गया. इसकी वजह तो यही है कि उनको हटाने का फैसला खुद इमरान खान ने ही लिया था.
बताया जा रहा है कि उस समय सेना प्रमुख मुनीर ने इमरान खान को उनकी पत्नी बुशरा बीवी के करप्शन से जुड़े कई अहम सबूत दिए थे और कहा था कि वह अपनी पत्नी व उसके दोस्त फराह गोगी पर लगाम लगाएं॰ इसमें खास बात यह भी है कि जिस केस में इमरान खान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया था॰ उसमें बुशरा और फराह गोगी दोनों आरोपी हैं.
मुनीर पर आरोप
मैं पाकिस्तान का सबसे पॉपुलर लीडर हूं और इसके बावजूद सेना प्रमुख नहीं चाहते कि मैं पुनः प्रधानमंत्री बनूँ और मेरी पार्टी वापस सत्ता में आए. उन्होंने कहा कि मैं समझ नहीं पाया कि सेना प्रमुख को मुझसे क्या दिक्कत है, जबकि आज तक मैंने उनके खिलाफ कुछ भी नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्या कोई मुझे बताएगा कि मेरे खिलाफ 150 केस कैसे बन गए हैं॰
09 मई की हिंसा के बाद मेरे पार्टी के टॉप लीडर और करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं को क्यों गिरफ्तार किया गया॰ इमरान खान ने दावा किया है कि मंगलवार को जब वह अदालत में पेश होंगे, तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है॰ इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इस समय हर वह कदम उठाया जा रहा है, जो डेमोक्रेसी को खत्म कर सकता है॰