पहली बार अमेरिका और इजराइल के रिश्तों में आई खटास, नेतन्याहू-बाइडेन के बोल एक-दूसरे के खिलाफ
रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका और इजरायल के पहली बार रिश्ते खराब हुए हैं. इतने खराब हुए हैं कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपनी सरकार के तमाम मिनिस्टर से कह दिया है कि कोई भी अधिकारी बाइडेन प्रशासन से यानी अमेरिका के किसी भी नेता, किसी भी ऑफिशियल से ना मिले.
आज सबसे बड़ी मिडल ईस्ट की खबर यह है कि नेतन्याहू सरकार से इजरायल की आवाम बेहद परेशान है, इजराइल में पिछले 4 महीने से लगातार नेतन्याहू सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इसराइल के लोग कह रहे हैं कि नेतन्याहू इस्तीफा दें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेतन्याहू ने इजराइल में एक ऐसा कानून बना दिया है.
जिस कानून के बाद वह कानून से भी ऊपर हो गए हैं और वह अब सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश को भी पलट सकते हैं. जिसकी वजह से नेतन्याहू सरकार से इजरायल की जनता चिढ गई है. जिसके चलते बाइडेन के प्रशासन ने नेतन्याहू सरकार से कह दिया कि यह जो बिल आप लाए हैं, कानून इसे आप वापस ले लीजिए.
इस पर नेतन्याहू इतना भड़क गए कि उसने इतना बड़ा फैसला लिया जिसके बाद अमेरिका और इजरायल के पहली बार रिश्ते खराब हुए हैं. इतने खराब हुए हैं कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपनी सरकार के तमाम मिनिस्टर से कह दिया है कि कोई भी अधिकारी बाइडेन प्रशासन से यानी अमेरिका के किसी भी नेता, किसी भी ऑफिशियल से ना मिले. वहीँ बाइडेन प्रशासन यानी अमेरिका भी पूरी तरह से इसराइल पर अब सख्त नजर आ रहा है.