
रजा ग्राफी न्यूज:- सऊदी अरब की ईरान के साथ दोस्ती होने से पहलेयूएई के साथ भी ईरान के संबंध काफी तल्ख हुआ करते थे, लेकिन सऊदी अरब और ईरान के रिश्ते ठीक होने के बाद तमाम अरब मुल्क ईरान के प्रति काफी नरम पड़ चुके हैं॰ ईरान और यूएई के बीच एक आइलैंड को लेकर काफी पुराना विवाद चला आ रहा है॰

यूएई और ईरान दोनों ने उस मामले को किनारे रखते हुए, ताजा तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ईरान के विदेश मंत्री अपनी पूरी डेलिगेशन के साथ यूएई पहुंचे और वहां के प्रेसिडेंट से मुलाकात की॰ मुलाकात के बाद कई अहम मुआयदे दोनों देशों के बीच हुए हैं, यानी कई एग्रीमेंट पर दोनों देशों के बीच हुए हैं, जिसमें ट्रांसपोर्ट, एयर ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट हुआ है॰
कहा जा रहा है कि इसी हफ्ते दोनों देशों के बीच और भी कई बड़ी डील होने वाली हैं, इसके अलावा ईरान के फॉरेन मिनिस्टर ने यूएई के प्रेसिडेंट को ईरान आने के लिए इनवाइट किया॰ ईरान के फॉरेन मिनिस्टर को यूएई के प्रेसिडेंट उनके देश मेँ आने का आश्वासन दिया है॰ अब बहुत जल्द यूएई के प्रेसिडेंट ईरान पहुंच सकते हैं॰