रजा ग्राफी न्यूज:- फ्रांस ने पेरिस ओलंपिक खेलों के दौरान ग्रीस से क्रोटेल डिफेन्स सिस्टम उधार लेने का अनुरोध किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्रांस ने खुल्लम खुल्ला रूस-यूक्रेन की जंग में इजराइल का साथ दिया और इजराइल को काफी बड़ी तादाद में हथियार सप्लाई किए.
जिसकी वजह से अब फ़्रांस को डर सताने लगा है कि कहीं ओलंपिक खेलों के दौरान रूस उस पर हमला ना कर दे. इसी वजह से फ्रांस ग्रीस से बार बार अनुरोध कर रहा है.