गाजा ने उड़ाई इज़राइल की नींद, अब तक जारी जंग के दौरान दागे 800 रॉकेट्स
रजा ग्राफी न्यूज:- इज़राइल और गाजा के बीच इस समय घमासान युद्ध चल रहा है, जानकारी के अनुसार अब तक गाजा इज़राइल पर करीब 800 से ज्यादा रॉकेट्स दाग चुका है, इजिप्त, कतर और यूएन आपस में बातचीत कर मीडिएशन कराने की कोशिश कर रहे थे कि यह जंग भारतीय समय के मुताबिक करीब 2 बजे तक रुक जाए॰
अभी इस मीडिएशन के लिए वार्ता चल ही रही थी कि फिर से गाजा ने इज़राइल पर हमला कर दिया तब यह 300 रॉकेट इज़राइल पर दाग चुका था, हालात इतने खराब हो गए थे कि गाजा ने मीडिएशन के दौरान भी इज़राइल पर रोकेट्स दागे॰ आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि गाजा इस बार लॉन्ग रेंज की मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है॰
इज़राइल ने आखिरी हमला खानयुनूस के इलाके पर किया था, भारतीय वक्त के मुताबिक शाम के पाँच बजते-बजते इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच जंग रुकने वाली है और शाम तक फिलिस्तीन के करीब 21 लोगों की मौत हो चुकी थी॰ अरब देशों और यूएन की कोशिशों से जैसे तैसे यह जंग रुकवा दी॰
इसके बाद इस्लामिक जिहाद के 14 लोगों को जिन्हें कल इज़राइल ने कत्ल कर दिया था॰ उनका गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ था॰ सीजफायर के बाद 40 और रोकेट्स एक साथ इस्लामिक जिहाद ने इज़राइल के तेल अवीव व अन्य शहरों की तरफ दाग दिए॰ जिससे सीज फायर का उल्लंघन इस्लामिक जिहाद ने कर दिया॰ क्योंकि वह पूरी तरफ से जंग के लिए तैयार था॰