रजा ग्राफी रिपोर्ट :- इज़राइल के तेल अवीव पर गाजा ने हमला करना शुरू कर दिया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 48 घंटे से इज़राइल लगातार मनचाहे तरीके से जहां चाहता था वहाँ हमला कर रहा था, जिसके बाद गुस्से गाजा ने भी इज़राइल के तेल अवीव को निशाना बनाना शुरू कर दिया है॰
इज़राइल के हमलों में इस्लामिक जिहाद के 3 लोग मारे गए और कई अन्य नागरिक भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए और करीब 10 आम नागरिकों की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई॰ इज़राइल यहीं पर नहीं रुका इसके बाद उसने गाजा के अलग अलग इलाकों में रुक रुक कर हमले किए॰
भारतीय समय के अनुसार करीब 2 या 3 बजे के बीच में खेल यह हुआ की इज़राइल ने कई फिलिस्तीनीयों को घायल भी किया और कई को कत्ल कर दिया॰ इसके बाद गाजा के शब्र का बांध टूट गया और गाजा ने इज़राइल के तेलअवीव पर रॉकेट दागना शुरू कर दिया॰
यहाँ देखें इज़राइल के हमलों की वीडियो…
इज़राइल के इन सभी हमलों में तीन फिलिस्तीनीयों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद गाजा के शब्र का बांध टूट गया और गाजा ने इज़राइल के एस्टलोन पर कई सारे मिसाइल और रोकेट्स दाग दिए॰
यहाँ हमारी पूरी रिपोर्ट वीडियो में देखें…
गाजा के इन हमलों के बाद इज़राइल ने जबावी कार्यवाही करते हुए पलटवार किया और इस बार इज़राइल ने खानयुनूस के इलाके पर जमकर हमला किया॰ इसके बाद कहानी फिर पलटी और इज़राइल के जफ्फा के इलाके पर गाजा ने हमला कर कई रॉकेट दाग दिये॰ इतना ही नहीं गाजा ने इसके बाद इज़राइल की राजधानी तेलअवीव को गाजा ने निशाना बनाया और कई रॉकेट दाग दिये॰
अब ये कहानी कुछ इस प्रकार है कि इधर से गाजा हमला कर रहा है, तो उधर से इज़राइल भी हमला कर रहा था, इज़राइल के इस घातक हमले में दो फिलिस्तीनीयों के मरने की खबर है॰ जबावी कार्यवाही करते हुए गाजा ने इज़राइल के तेलअवीव पर फिर से रॉकेट दाग दिए॰
इन हमलों के बाद गाजा ने कहा कि बही तो यह शुरुआत है, यह कहानी अभी बहुत लंबी चलने वाली है, इसके बाद इज़राइल ने यहूदियों से कहा कि हम पर जो हमला को रहा है या रॉकेट गिर रहा है या नुकसान हो रहा है या फिर हम जो फिलिस्तीनीयों पर हमले कर रहे हैं इन सब का कोई वीडियो ना बनाए और ना ही सोशल मीडिया पर डाले॰