अमरीकाइजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending

हमास और हिजबुल्ला की अमेरिका को खुली धमकी

रजा ग्राफी न्यूज:- हमास और हिजबुल्ला दोनों एक हो गए हैं, दोनों ने एक साथ एक जैसा ही स्टेटमेंट दिया है. और एक साथ हो भी क्यों ना क्योंकि अमेरिका, इजरायल और दूसरे देश एक साथ हो रहे हैं. एक छोटे से गाजा और फिलीस्तीन को मिटाने के लिए, निहत्थे लोगों को मिटाने के लिए. फिर दूसरे लोग आपस में एक क्यों न हों.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमास और हिजबुल्ला का एक ही जैसा बयान निकलकर सामने आया है. दोनों ने मिलकर अमेरिका को धमकी दी है कि आप जो नए-नए हथियार और युद्धपोत भेज रहे हैं. यदि आपने हमारी जंग के बीच इंटरफेयर या अपनी ताकत को इसराइल में पहुंचाया और हमारे ऊपर या फिलिस्तीन के ऊपर कोई हमला किया.

या फिर फिलिस्तीन के खिलाफ कोई कदम उठाया, तो मिडिल ईस्ट में अमेरिका के जितने भी बेस हैं. सभी पर एक साथ हमला हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से यह जंग शुरू हुई है. तब से अमेरिका को यह डायरेक्ट बड़ी धमकी मिली है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button