
जहाँ सारी दुनिया भूल चुकी है की फ़िलिस्तीन भी कोई जगह है, दुनिया ने इज़राइल के आगे घुटने टेक दिये वही नेतन्याहु की सरकार ने फ़िलिस्तीनियों पर ज़ुल्म की सारी हदें पार कर दी हैं मगर फिर भी फिलिस्तीनियो ने मस्जिद-ए-अक्सा में नमाज़ अदा कर के बता दिया की मस्जिद-ए-अक्सा सिर्फ़ मुसलमानो की है!