रजा ग्राफी न्यूज:- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तारी के दो दिन बाद रिहा हो गए॰ सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने गुरुवार को इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए नैशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो से कहा कि इमरान खान को रिहा करें॰
इतना ही नहीं चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने सुनवाई के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट या किसी भी अदालत से किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता॰ इससे अदालत की तौहीन होती है, जो कि गैर कानूनी तरीका है॰
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीफ जस्टिस ने इमरान खान से हालचाल पूछा, जिस पर इमरान खान ने कहा कि मुझसे गिरफ्तार नहीं, अगवा किया गया था और कस्टडी में मेरे साथ मारपीट की गई॰ चीफ जस्टिस ने कहा कि हम आपको रिहा करने का हुक्म दे रहे हैं, लेकिन आपकी गिरफ्तारी के बाद देश में जो हिंसा हुई, आपको उसकी निंदा करनी होगी॰
इमरान खान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी इस तरह की गई कि मानो मैं कोई आतंकवादी हूँ॰ उन्होने ने बताया कि उनके साथ क्रिमिनलों जैसा सलूक किया गया और उनके साथ मारपीट भी की गई॰ 145 से ज्यादा उन पर फर्जी मुकदमें लगा दिए गए॰ उन्होने कहा कि मेरी गिरफ्तारी के बाद देश में जो कुछ भी हुआ॰ मुझे नहीं पता॰ मैं नहीं चाहता कि देश में हालात और बिगड़ें॰