रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाइजीरिया और भारत के बीच एक बड़ी डील हो गई है. जिससे अमेरिका को तगड़ा झटका लगा है. नाइजीरिया और भारत के बीच पहले से ही काफी अच्छे सम्बन्ध रहे हैं. दोनों देशों के मध्य व्यापार भी काफी अच्छा चलता है.
हाल ही में भारत और नाइजीरिया के बीच व्यापार को लेकर एक नई डील हुई है, इस नई डील के मुताबिक भारत और नाइजीरिया अपने व्यापारिक लेनदेन में अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करेंगे. इसकी जगह दोनों देश अपनी स्थानीय मुद्राओं में ही लेनदेन करेंगे.
भारत नाइजीरिया ही नहीं दुनिया के कई अन्य देशों ने भी अमेरिकी डॉलर पर अपनी निर्भरता को कम करते हुए डॉलर के लेनदेन को बंद किया है. क्यूंकि आये दिन अमेरिका जिस देश पर चाहता है प्रतिबन्ध लगा देता है, जिस देश की चाहे रकम को जप्त कर लेता है. भारत, चीन, रूस, नाइजीरिया आदि जैसे देशों ने जिस तरह अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम की है. उसका बहुत बड़ा असर अमेरिका पर पड़ने वाला है.