रजा ग्राफी न्यूज:- चीन पर भरोसा करना सही नहीं है, ये बात कई बार मैं आप सभी को बता चुका और आप लोग भी मानते होंगे कि चीन पर भरोसा करना बिलकुल सही नहीं है॰ लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी हमारी इस बात को मानने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थे॰ पता नहीं मोदी जी सी-जिनपिंग के साथ कैसा झूला-झूले कि चीन की इतनी बड़ी खामिया उन्हें नजर ही नहीं आई॰
अभी पिछले कुछ दिनों तक चाइना कुछ भी कर ले, लेकिन मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकाल रहा था॰ लेकिन अब धीरे धीरे इंडियन आर्मी के कमांडर ने इस बात को क्लियर किया है कि चाइना ना पीछे हटा है और ना चाइना अपनी आर्मी को कम किया है और ना ही उसके इरादे बदले हैं॰ इस बात को खुद विदेश मंत्री जयशंकर ने माना है और कहा है कि चाइना हमारे लिए एक बड़ा खतरा बन चुका है॰
इस संबंध में अब हमारे देश के सीनियर कमांडर ने भी कहा कि हमने जब साल 2020 में चाइना की हरकत को देखा, तो हम तभी समझ गए थे कि हमें इसके खिलाफ कुछ अलग एक छोटी और खतरनाक मिसाइल बनानी पड़ेगी॰ जिसकी हमें कमी महसूस हो रही है॰
यहाँ देखें हमारी वीडियो रिपोर्ट
लेकिन हमारी सेना की अब वो जरूरत भी पूरी हो चुकी है॰ भारत ने चीन के खिलाफ एक ऐसी ही मिसाइल बनाकर तैयार कर ली है॰ जिसका नाम ब्रह्मोस है॰ अब आप सोच रहे होंगे कि ब्रह्मोस मिसाइल तो भारत पहले से ही बना चुका है. हां यह बात सच है, लेकिन यह उसका अपडेट वर्जन है और साइज में छोटा है, लेकिन मारक क्षमता इसकी काफी घातक है॰
इसकी खासियतों से हमारे देश की वायुसेना की ताकत बढ़ी है। भारतीय कमांडर ने इस मिसाइल से जुड़ी कुछ खास बातें साझा की हैं, वो मैं आपको आसान भाषा में बताता हूँ कि यह जो मिसाइल है ब्रह्मोस इसे रसिया और भारत ने मिलकर बनाया है॰ यह छोटी-सी मिसाइल है, लेकिन मिग-29, एसयू-25 और मिराज-2000 फाइटर जेट में इसको इंस्टॉल करके दागा जा सकता है॰
ब्रह्मोस मिसाइल का यह अपडेट वर्जन मिलने से भारतीय वायुसेना के पास अब खतरनाक ताकत मौजूद है॰ अब अगर चाइना भारत में घुसपैठ करता है, तो हमारे फाइटर जेट ब्रह्मोस मिसाइल को दाग कर चीन को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं॰ गोदी मीडिया ने इसे और भी बढ़ा चढ़ाकर दिखाया और बताया है॰ लेकिन मैंने जो आपके सामने रखा है, वो वाकई हकीकत और सच है॰