
रजा ग्राफी न्यूज:- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर से बढ़ सकता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन से एक कार्गो शिप पाकिस्तान की तरफ जा रहा था. संदेह होने पर मुंबई पोर्ट पर भारत ने उस कार्गो शिप को रोक लिया. भारत के पास ख़ुफ़िया रिपोर्ट यह थी कि इस शिप के अन्दर संदिग्ध सामान है, कुछ ऐसी चीजें हैं जो भारत के लिए खतरा हैं.

जब उस शिप को चेक करने के लिए डीआरडीओ के अधिकारी, सिक्योरिटी और वैज्ञानिकों की टीम उस जहाज पर पहुंची तो जानकारी यह मिलेगी कि परमाणु मिसाइल बनाने वाली सामग्री और कई तरह के हथियार बनाने वाली मशीन और सामग्रियां उस जहाज के अन्दर थे, जिसे चीन पाकिस्तान को भेज रहा था.
बस इसके बाद मामला बिगड़ता चला गया और अब खबर यह है कि भारत ने तुरंत ही उस पूरे जहाज को जप्त कर लिया, जिस पर पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय भारत पर बुरी तरह से भड़का हुआ है. पाकिस्तान ने कहा है कि इस जहाज के अंदर कोई भी मिसाइल, परमाणु हथियार बनाने वाली मशीन या कोई हथियार व सामान मौजूद नहीं था.
इस पर पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय मीडिया सिर्फ और सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहा है, यह सारी बातें एक तरफ लेकिन भारत ने चीन से पाकिस्तान की तरफ जाने वाले इस कार्गो शिप को जप्त कर लिया है. जिससे यह साफ़ जाहिर हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अब और भी ज्यादा खराब स्थिति में जा सकते हैं.