रजा ग्राफी न्यूज:- ब्रिक्स की मीटिंग साउथ अफ्रीका में हुई. जहां पर भारत के एनएसए ने चीन के एनएसए से मुलाकात की. अजीत डोभाल ने इस मीटिंग में चीन के एनएसए से साफ-साफ कह दिया कि एलएसी को लेकर चाइना ने भारत से विश्वास खो दिया है.
दोनों एक-दूसरे पर विश्वास नहीं करते हैं. दोनों देशों के बीच विश्वास पूरी तरीके से अब खत्म हो चुका है. ऐसे में चाइना के एनएसए ने कहा कि जब लास्ट टाइम प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मिले थे, तो दोनों देशों के नेता राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बात हुई थी.
इस दौरान बात यह हुई थी कि दोनों देशों के रिश्तों में जो खामिया आई हैं या फिर कहें जो मन मुटाव हुआ है. उसे नए तरीके से फिर से शुरू करेंगे और उसे पहले से बेहतर करने की पूरी कोशिश करेंगे. ऐसा चीन के एनएसए द्वारा कहा गया. इस पर भारत के एनएसए अजीत डोभाल भी राजी हुए.
चीन के एनएसए ने यह भी कहा कि आपकी सरकार ने हमारी ऑटोमोबाइल कंपनी जो इलेक्ट्रिक कार बनाती हैं, उसको झटका देते हुए भारत में व्यापार करने से मना कर दिया है. इस फैसले पर दोबारा विचार कीजिए. जिससे नई शुरुआत हो सके और नई शुरुआत की जा सके.