ईरान पाकिस्तान पर लगा सकता है 18 बिलियन डॉलर का जुर्माना, अगर पूरी ना हुई यह डील
रजा ग्राफी न्यूज:- पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात की वजह से अब उसके करीबी देश उससे नाराज होते दिखाई दे रहे हैं॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईरान और पाकिस्तान के मध्य डील हुई थी गैस पाइपलाइन को लेकर, तो आपको बता दें कि ईरान ने अपनी तरफ से गैस पाइपलाइन को अपने निश्चित तय क्षेत्र तक पाइपलाइन को बिछाकर छोड़ दिया॰
इसके बाद अब बारी पाकिस्तान की है इस डील और पाइपलाइन बिछाने वाले कार्य को पूरा करने की॰ लेकिन पाकिस्तान अपनी आर्थिक तंगी की वजह से इस पाइपलाइन को बना नहीं पा रहा है॰ जिसकी वजह से ईरान पाकिस्तान से बेहद खफा है॰
पाक से गुस्से ईरान ने कह दिया कि अगर वक्त मुकरर तक अपनी साइड से पाकिस्तान यह निर्माण कार्य पूरा नहीं कराता है, तो ईरान पाकिस्तान पर 18 बिलियन डॉलर तक का फाइन लगा सकता है. वहीं पाकिस्तान अभी भी आईएमएफ से लोन के पैसे मिलने की उम्मीद लगाए बैठा है॰