ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तलाश जारी
रजा ग्राफी न्यूज:- बहुत ही बुरी खबर मिली है, जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहीम रायसी जिस हेलीकॉप्टर से अजरबैजान से वापस लौट रहे थे वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है, ऐसी कई रिपोर्ट हैं कि हेलीकाप्टर ने आपातकालीन लैडिंग की है और कुछ रिपोर्ट हैं कि यह उतर नहीं सका यानी लैंडिंग सफल ना हो सकी. जैसे ही यह खबर सामने आई पूरे ईरान में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई अपने राष्ट्रपति की सलामती के लिए दुआएं कर रहा है.
मस्जिदों-मजारों हर जगह पर दुआएं कीं जा रही हैं, वहीँ ईरान बचाव दल बड़े पैमाने पर तलाश अभियान जारी किए हुए हैं. दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहीम रायसी के अलावा तीन अन्य मुख्य हस्तियाँ भी मौजूद थीं. पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर अयातुल्ला अल हाशिम और ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियाँ, तबरेज प्रांत के इमाम भी मौजूद थे.