ईरानदुनियामिडिल ईस्ट
Trending

अमेरिका की धमकी से डरा ईरान, परमाणु डील पर बातचीत शुरू

रजा ग्राफी न्यूज:- डर गया ईरान बहुत सारे लोगों को मेरी यह बात बुरी लगेगी॰ लेकिन इसके लिए मुझे माफ कीजिएगा॰ क्योंकि मैं गोदी मीडिया नहीं हूं और इसी वजह से आप मुझे देखते हैं. खबर यह है कि जो मैं आपको पहले बता चुका था इजरायल ने ईरान की न्यूक्लियर साइड जो है उसकी सेटेलाइट तस्वीर जारी की है. जिससे यह सब क्लियर हो गया है कि इजराइल को ईरान के न्यूक्लियर प्लांट की बिल्कुल एग्जैक्ट जानकारी पता है.

जिसके बाद अमेरिका ने एक ऐसी मिसाइल की तस्वीर जारी की है॰ जिस की खासियत यह है कि जमीन के अंदर घुसकर सब कुछ तहस-नहस कर सकती है॰ अब इसके बाद ईरान ने तुरंत बयान जारी किया और जिस मुद्दे पर अभी तक वह बात तक नहीं करता था यानी ईरान कह रहा था कि न्यूक्लियर प्रोजेक्ट पर हम बात ही नहीं करेंगे॰

लेकिन अब ईरान कह रहा है कि हम बातचीत करने को तैयार हैं॰ आइए हम और आप टेबल पर बैठकर बात करते हैं और न्यूक्लियर पर, यूरेनियम पर आप हमसे बात कर सकते हैं॰ इसके साथ ही ईरान ने कहा कि जो इन न्यूक्लियर प्रोग्राम पर, परमाणु प्रोग्राम पर जो संस्था आईएईए नजर रखती है॰ उससे भी अपनी जांच शुरू करवा दी है॰

इतना ही नहीं ईरान अब अपनी डिटेल भी उसके साथ साझा कर रहा है. अब मैं आपको बता दूँ कि ईरान का यह डर जरूरी है॰ क्योंकि अगर ईरान पहले ना डरता तो इतने खतरनाक हथियार जो अमेरिका और इज़राइल को मात दे सकने में सक्षम हैं कैसे बनाता? ईरान आज इस डर की ही वजह से इतना मजबूत हुआ है कि अपने दुश्मन को टक्कर देने के लिए हर समय तैयार रहता है॰

इस पर आप इतना मायूस ना हो जाएगा कि हाय-हाय ये ईरान ने क्या किया. वैसे भी ईरान को इस समय किसी से डरने की जरूरत नहीं है. सऊदी अरब ईरान के पाले में जैसे ही आया है॰ वैसे ही तमाम अरब देशों ने ईरान के साथ अपने रिश्ते ठीक करना शुरू कर दिया है॰

अब खबर यह है कि ओमान के सुल्तान ईरान पहुंचने वाले हैं और सुल्तान ओमान के ईरान पहुंचते ही तमाम रिश्ते ठीक हो जाएंगे और जिन-जिन अरब देशों के साथ ईरान नॉर्मलाइजेशन कर रहा है॰ ईरान उसके साथ तुरंत फौरी तौर पर ट्रेड भी शुरू कर रहा है॰ इतना ही नहीं उन देशों में अपनी अम्बेसी भी खोल रहा है॰ फिर दोनों देश मिलकर काम करते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button