ईरान ने दिखाया अपना अब तक का सबसे खतरनाक ड्रोन, अमेरिका, इजराइल के छूटे पसीने

रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान ने सारी दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है, ईरान ने अपना एक ऐसा ड्रोन दिखाया है. जिसे देखने के बाद अमेरिका और इजरायल की नींद उड़ गई है. ईरान के इस नए पोस्टर को ध्यान से देखिए ईरान ने इस पोस्टर में अपना खतरनाक ड्रोन दिखाया है और इस ड्रोन के बारे में सिर्फ इतनी बात समझ लीजिए कि ईरान का यह अब तक का सबसे एडवांस और खतरनाक ड्रोन है.

ईरान ने इस ड्रोन के पोस्टर को जारी करते हुए, जो नीचे आपको मैप में नजर आ रहा है. यह इजरायल की न्यूक्लियर फैसिलिटी साइड है. जिसको मैप के अंदर दिखाया है और उसके ऊपर ईरान ने अपना उड़ता हुआ मोहाजेर-10 ड्रोन दिखाया है.
इस पर हिब्रू और फारसी भाषा में पोस्टर में ईरान ने साफ-साफ लिखा है कि ‘तैयार रहो पत्थरों के आकाल और पुराने जमाने में जाने के लिए’. उसके बाद आधिकारिक तौर पर ईरान ने मोहाजेर-10 का वीडियो जारी किया. यह ड्रोन ईरान की सबसे बड़ी ताकत बन चुका है.
यह 300 किलो का बम ले जाने में सक्षम है, दोस्तों ईरान ने इसराइल को उड़ा देने, मिटा देने वाले एसीटोन की तस्वीर और वीडियो जारी करके पूरे अमेरिका और इसराइल को हिला के रख दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 घंटे लगातार यह ड्रोन हवा में उड़ सकता है, इसकी रेंज 2000 किलोमीटर तक है.
इसकी रेंज ने ही अमेरिका और इसराइल को परेशान कर रखा है. 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सन-सनाता हुआ यह ड्रोन उड़ सकता है. इसके साथ ही अलग-अलग हथियारों और बमों को भी ले जाने में सक्षम है. अमेरिका के एमक्यू-9 ड्रोन का यह कॉपी बताया जा रहा है. इतना ही नहीं है ड्रोन 7000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ने में भी सक्षम है.
ईरान की मीडिया ने ऑफिशियली तौर पर बताया है कि इसे लॉन्च कर दिया गया है. इसकी लांचिंग के दौरान ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रहीसी भी मौजूद रहे. इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि ईरान की मिलिट्री को बहुत जल्दी दो बैलिस्टिक मिसाइल सौंप दी जाएंगी.
अपने संबोधन में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रहीसी ने कहा कि कल तक दुनिया हमें बेचारा की नजर से देखा करती थी. हमें एक ऐसे देश की नजर से देखा जाता था. जिस देश को मदद की जरूरत होती है. लेकिन आज हम हथियारों की इंडस्ट्री में, डिफेंस में इतना आगे निकल चुके हैं कि लोग हमें अलग नजरिये और अलग रूप से देखने लगे हैं.
फ़िलहाल की जानकारी के लिए बता दें कि ईरान का यह ड्रोन अमेरिका और इजरायल के लिए काल सा बन चुका है. इसमें कोई बड़ा चढ़ाकर बताने वाली बात नहीं है. सारी दुनिया जानती है कि इस समय रसिया किसके ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. और अगर कोई सुपर पावर मुल्क किसी मुल्क के ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है तो उसके ड्रोन की ताकत क्या होगी इसका अंदाजा खुद लगा सकते हैं.