अमेरिका को ईरान ने दी धमकी, यदि कोई हरकत की तो मिलेगा मुहतोड़ जबाव
रजा ग्राफी न्यूज:- अमेरिका ने परसियन इलाके में जो कि ईरान का इलाका है. यह जानकारी मैं आपको एक हफ्ता पहले ही दे चुका हूं. अमेरिका ने अब इस इलाके में हथियार तैनात करना शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा अमेरिका ने यहाँ मिलिट्री और नेवी और अपने युद्धपोत को भी भेज दिया है.
इतना ही नहीं अमेरिका ने ईरान के खिलाफ इस इलाके में अपनी परमाणु समरीन को भी भेज दिया है. अमेरिका ने अपने एफ-35 और मोस्ट एडवांस फाइटर जेट एफ-16 बगैरह भेज दिए हैं. अमेरिका द्वारा यह तमाम तैनाती की गई है. जिसे देखने के बाद ईरान ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा कि हमारे इलाके में अमेरिकी सैनिकों का क्या काम?
ईरान ने कहा कि अमेरिका के सैनिकों पर उनकी पल-पल की हरकतों पर नजर बनी हुई है. यदि अमेरिकी सेना कोई हरकत करती है, तो ईरान की आईआरजीसी जो ईरान की मिलिट्री है. वो किसी भी हमले का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. इसके साथ ही दोस्तों आपको बता दें कि ईरान ने जबरदस्त ड्रिल करते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन किया है और अमेरिका को दिखाया है कि वह टकराव के लिए तैयार है.
वहीं अमेरिका को जलील करते हुए डराने वाली बात ईरान ने बोल दी है. जलील करने वाली बात यह है कि अमेरिका सोच रहा था कि हम हथियार तैनात करेंगे, तो ईरान पीछे हट जाएगा. लेकिन यहां पर हुआ सब उलटा. ईरान ने यह भी कह दिया है कि हमने नेवी को एडवांस्ड मिसाइलें दे रखीं हैं. जिनकी रेंज यानी मारक क्षमता 1000 किलोमीटर है यानी ईरान की मिलिट्री सीधे अमेरिका के अड्डों को निशाना बना सकती है.
वर्तमान समय में हालात इतने खराब हैं कि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होर्मुज का समुद्री इलाका जो कि ईरान का इलाका है. इस इलाके से पूरी दुनिया में 20 परसेंट गैस और तेल एक्सपोर्ट होता है समुद्र के रास्ते से, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1988 की जंग में जो ईरान और अमेरिका के बीच हुई थी.
उस वक्त भी इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब अमेरिका और ईरान की जंग हुई थी, तब भी अमेरिका ने इतने सैनिक और हथियार तैनात नहीं किए थे. जितनी सेना अब इस इलाके में तैनात है. बल्कि रिपोर्ट यह भी कह रही है कि वर्ल्ड वॉर टू में अमेरिका ने कहीं भी इतने सैनिक तैनात नहीं किए थे. जितने इस वक्त ईरान के इस इलाके में तैनात किए हैं.