इजराइलईरानदुनियामिडिल ईस्ट
Trending
ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रवक्ता ने इजराइल को दी धमकी, करेंगे घातक हमला

रजा ग्राफी न्यूज:- सीरिया स्थित ईरान के दूतावास पर इजराइल द्वारा किए गए हमले का जबाव देने के लिए ईरान बड़ी तैयारी कर रहा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईरान इजराइल से बदला लेने के लिए इजराइल पर बड़ा हमला कर सकता है.

जिसकी इजराइल को चेतावनी अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने भी दी है. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया देखेगी कि हम जल्द इजराइल पर घातक हमला करेंगे.