ईरानकुवैतदुनियामिडिल ईस्ट
Trending
कुवैत पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री, जल्द करेंगे एक बड़ी डील का ऐलान

रजा ग्राफी न्यूज:- एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आई है॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईरान के विदेश मंत्री कुवैत पहुंच चुके हैं और दोनों देशों ने गर्मजोशी के साथ मुलाकात की है॰ कुवैत ने ईरान के विदेश मंत्री का जमकर स्वागत किया है॰ कुवैत के प्राइम मिनिस्टर से ईरान के फॉरेन मिनिस्टर ने मुलाकात की है॰

ईरान और कुवैत बहुत जल्द एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं और कुछ नई बातें, डील जो दोनों देश के बीच की हुई हैं, बहुत जल्द सामने आने वाली हैं॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईरान बड़ी ही तेजी के साथ अरब देशों के साथ घुलमिल गया है और तमाम पुरानी रंजिश को खत्म कर चुका है॰