रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे दुनिया भर के तमाम इजराइल समर्थकों को तगड़ा झटका लग सकता है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के इस बयान का दुनिया भर के मुस्लिम देशों को स्वागत करना चाहिए. उन्होंने निर्भीकता पूर्वक और एक इस्लामिक देश के शासक रूप में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो बहुत ही शक्तिशाली है.
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि इसराइल निश्चित रूप से नष्ट हो जाएगा. चाहे उसे कितना भी समर्थन मिले, चाहे कितने भी देश उसके साथ खड़े हो जाएं. क्योंकि फिलिस्तीनियों के नरसंहार के बावजूद उनके साथी बहुत शक्तिशाली हैं. वहीँ इजरायल की शक्ति और उनके समर्थक कमजोर होते जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरें वायरल हुईं हैं, जिसमें इसराइली सैनिक खुद मौत के डर से सहमे हुए नजर आए. इजराइल के ऐसे डरे सहमे हुए सैनिकों ने अपने बयान में बताया कि फिलिस्तीनियों से लड़ना भूतों से लड़ने जैसा है. यह फिलिस्तीनियों के लिए अल्लाह की ओर से भेजी गई एक मदद है.
इजरायल और उसके समर्थक अपनी ताकत हथियार और बम का इस्तेमाल करेंगे. फिर एक दिन ऐसा भी आएगा जब दिन-रात निर्दोष बच्चों के नरसंहार के कारण फिलिस्तीन खुद इतने भयभीत हो जाएंगे कि इसराइल का नामो निशाना मिटाने में जुट जाएगा और यह बात हकीकत है कि जब जुल्म अपनी चर्म सीमा पर पहुँच जाता है. तब उसका अंत निश्चित हो जाता है.
आज इजराइल फिलिस्तीनियों पर हद से ज्यादा जुल्म कर रहा है. जिसे अल्लाह तआला देख रहा है और अब निश्चित ही इजराइल का अंत होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए ईरान के राष्ट्रपति ने बयान दिया कि अब इजराइल नष्ट हो जाएगा.