रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान अब पूरी तरह से पाकिस्तान के साथ खड़ा हो चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दो अलग-अलग इलाकों हमला हुआ. जिसमें करीब 60 से 65 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. अब आपको बता दें कि ईरान के टॉप जनरल कमांडर मोहम्मद बाकेरी ने पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिफ मुनीर को बिल्कुल खुला ऑप्शन और खुला इनविटेशन दे दिया है.
उन्होंने पूरी तरह मैसेज भेजते हुए कहा कि यह जो आपके पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ है, यह इंसानियत के खिलाफ है, यह किसी मजहब या किसी प्रांत के खिलाफ नहीं है, यह इंसानियत के खिलाफ हमला है. यह बात कितनी दिल दुखाने वाली है कि हुजूर सल्लल्लाहो तआला अलेही वसल्लम का जुलूस निकल रहा था. जिस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया.
पाकिस्तान वर्तमान समय में आतंकवादी गतिविधियों से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि ईरान की मिलिट्री पाकिस्तान की मिलिट्री के साथ हर तरह से आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है और हर तरह से पाकिस्तान के साथ है, यह बात ईरान के टॉप कमांडर ने कही है, इसीलिए इस बात का काफी महत्त्व है और पाकिस्तान को एक मजबूत सहारा देने की बात ईरान कर रहा है.