इजराइलईरानदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
ईरान के सुप्रीम लीडर से हमास के इस्माइल हानिया ने की मुलाकात

रजा ग्राफी न्यूज:- एक और नहले पर दहला हो गया. इजराइल का मुंह काला हो गया है, बेचारा इजराइल और ज्यादा परेशान होने वाला है॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईरान के सुप्रीम लीडर से हमास के लीडर इस्माइल हानिया ने मुलाकात की है. इसी वजह से इजरायल ईरान से चिढ़ता है, ईरान पर भड़कता है और ईरान को अपना दुश्मन देश मानता है॰

क्योंकि इजराइल जिस हमास को आतंकी संगठन के नाम से बुलाता है, ईरान को कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस को आतंकी बोल रहा है॰ हकीकत बात तो यह है कि इजरायल खुद सबसे बड़ा आतंकवाद देश है॰ ईरान के सुप्रीम लीडर से जिस तरह से मुलाकात हमास के लीडर ने की है॰
इससे अब यह साबित हो गया है कि हमास हो या फिलिस्तीन का कोई और ग्रुप जो फिलिस्तीन के लिए इज़राइल से लड़ता हो, उन सभी ग्रुप्स ईरान का समर्थन हासिल है और ईरान हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है॰