हमास के हमले के बाद इजरायल ने किया एयरस्ट्राइक, दो सुरंग और वैपन फैक्ट्री तवाह
रजा ग्राफी रिपोर्ट:- शुक्रवार की सुबह इजराइल की डिफेंस फोर्स ने गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक किया, एयर स्ट्राइक में इजरायली डिफेंस फोर्स ने गाजा पट्टी में स्थित दो सुरंगों और दो हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों को निशाना बनाकर उन्हें तबाह कर दिया, इसराइल ने इस ऑपरेशन को नाम ‘द स्ट्रांग हैंड’ नाम दिया है.
इजरायली डिफेंस फोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका यह एयर स्ट्राइक हमास द्वारा दागे गए रॉकेट हमले का जवाब है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने इस हमले को साल 2006 के बाद सबसे बड़ा रॉकेट हमला बताया है, जिसका जिम्मेदार उन्होंने हमास को ठहराया है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि विगत दिन पूर्व रॉकेट हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दुश्मन को इस हमले की कीमत चुकानी होगी, उसी को ध्यान में रखते हुए इजराइल डिफेंस फोर्स ने गाजा पट्टी पर यह स्ट्राइक किया
बताते चलें कि विगत दिनों पूर्व इजरायली पुलिस द्वारा अल-अक्सा मस्जिद में घुसपैठ कर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद इजराइल पुलिस और फिलिस्तीनियों के बीच तीखी झड़प हुई थी. इस संबंध में फिलिस्तीनी गवाहों का कहना है कि रमजान के महीने में इजराइल पुलिस ने उन पर ग्रेनेड और आंसू गैस के गोलों से हमला किया था, जिससे उनका दम घुटने लगा, जिसके बाद गाजा पट्टी और लेबनान से इसराइल पर रॉकेट दागे गए.