हमास के खिलाफ इसराइल ने शुरू की जमीनी जंग की तैयारी

रजा ग्राफी न्यूज:- इसराइल हमास के साथ अब जमीनी जंग लड़ने की तैयारी शुरू कर चुका है, जिसके लिए इसराइल ने दुनिया भर से जहाँ कहीं भी उसके सैनिक तैनात थे उनको वापस अपने वतन इसराइल बुला लिया है. इतना ही नहीं विशेष खुफिया विमानों ने जमीनी खुफिया जानकारी जुटाने के लिए गाजा पट्टी तट पर करीब 4 घंटे तक गस्त भी की है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमास का खात्मा इजरायल के लिए अब जिंदगी और मौत का सवाल बन चुका है. हमास के खात्मे के लिए इजरायल गाजा पट्टी पर कब्जा करने से भी पीछे नहीं हटेगा. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि हमास के हालिया हमलों ने पूरे इसराइल को सदमे में डालकर रख दिया है और इसका असर अब सालों तक रहेगा.
अब अगर हमास को खत्म करने में इसराइल कामयाब नहीं होता है, तो इजरायल के लिए एक बुरा सपना जैसा बन जाएगा और हमेशा के लिए इसराइलियों के दिलों में ऐसे ही हमले का बहस बस जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन हमलों के बाद इजरायल अब करीब 50 साल पीछे जा चुका है.
क्योंकि मुस्लिम देशों के साथ इसराइल की जो नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया चल रही थी, अब वह भी रुकी हुई है. इसराइल एक अस्थिर राज्य के रूप में उभरा है और एक स्वतंत्र फिलीस्तीन राज्य की स्थापना तक शांति असंभव लग रही है. जिसके चलते इस क्षेत्र में कई परियोजनाएं अब रद्दी होती नजर आ रही हैं.