इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
कैदियों की अदला बदली को लेकर इजराइल को हमास पर नहीं है विश्वास

रजा ग्राफी न्यूज:- इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इसराइल की जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनियों के बदले गाजा में सभी इसराइलियों को रिहा करने की हमास की पेशकश सिर्फ हमास की एक मनोवैज्ञानिक चाल है और कुछ नहीं.

यानी अब जब क़तर के माध्यम से कैदियों की अदला बदली को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन इसके बावजूद इजराइल को हमास पर कैदियों की अदला बदली को लेकर अभी भी बिलकुल विश्वास नहीं है कि हमास इजराइल के कैदियों को सही सलामत उन्हें सौंपेगा.