अमेरिका ने रोकी हथियारों की खेप तो नाराज हुआ इजराइल
रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसराइल अपने मालिक अमेरिका से नाराज दिखाई दे रहा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने पिछले करीब दो हफ्तों से इसराइल को हथियारों की एक खेप जो देनी थी उसे रोके हुए हैं. जिससे अब आधिकारिक तौर पर इजरायल अमेरिका पर भड़का हुआ है.
यूएन में इजराइल का जो एंबेसडर है वह बुरी तरह से अमेरिका पर भड़का हुआ है. इसराइल के यूएन एंबेसडर ने अमेरिका पर भड़कते हुए कहा कि यह बहुत फ्रस्ट्रेटिंग एक्शन है. अमेरिका यह जो हथियार रोक रहा है, इससे जो डील होने वाली है, डील की बातचीत जो हमास से हो रही है वह खतरे में पड़ जाएगी.
इसराइल के एंबेसडर ने इसके अलावा भी और कई सारी बातें की हैं और अमेरिका पर भड़का हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर ऐलान करते हुए बताया कि इसराइल के हमने जो हथियार रोके हुए हैं, वह परमानेंट नहीं रुके हुए हैं और आगे हमें क्या करना है, इस बारे में हमने अभी सोचा नहीं है.