डर के साय में इजराइल, टेंशन में अमेरिका, लेबनान पहुंचे ईरान के कमांडर

रजा ग्राफी न्यूज:- लेबनान में ईरानी कमांडर आईआरजी कुद्स फोर्स के सीनियर कमांडर इस्माइल कानी पहुंच गए हैं, ईरान के कमांडर का लेबनान में पहुंचना सबसे बड़ी मुसीबत है इजराइल और अमेरिका के लिए मानो खतरे का अलार्म बज गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता देंगे पहले ही अमेरिका डरा और सहमा हुआ है. इतना डरा और सहमा हुआ है कि अपनी सेना, नेवी, एयरक्राफ्ट करियर को भेजा हुआ है गाजा और फिलीस्तीन के करीब ताकि जरुरत पड़ने पर वो तुरंत इजराइल की मदद करने के लिए पहुँच सकें.
ईरान के कमांडर की लेबनान मौजूदगी से अमेरिका बेहद परेशान है, जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अमेरिका ने यूएसएस गेराल्ड फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर, 4 डेस्ट्रॉयर्स और गाइडेड मिसाइल से लैस हथियार भी इजरायल की मदद के लिए फिलिस्तीन के करीब भेजे हैं.
इतना ही नहीं फाइटर जेट एफ-35s, एफ 15s, A-10 स्क्वा ड्रोन आदि इजरायल के बेहद गरीब फिलिस्तीन के मदद के लिए मौजूद है यानी ज़रा से हमास से दुनिया की सुपर पॉवर कहे जाने वाले इसराइल और अमेरिका को डर सता रहा है. जहां पूरी दुनिया इजरायल के साथ है, भारत की गोदी मीडिया इजरायल के साथ. मोदी सरकार इजरायल के साथ फिर भी इतना डर.