वेस्ट बैंक में हजारों फिलिस्तीनियों के घरों को तोड़कर यहूदियों को बसाने वाला है इज़राइल
रजा ग्राफी न्यूज:- इजराइल ने फिलिस्तीन के खिलाफ एक और बड़ा खतरनाक कदम उठाया है. इजराइल ने ऐलान करते हुए कहा है कि वह करीब साढ़े 4 हजार यहूदियों को बेस्ट बैंक में बसाएगा. जिसके लिए उसने एक योजना बनाई है और उसे अप्रूवल भी दे दिया है. जिसके लिए इजराइल फिलिस्तीनियों के करीब तीन से चार हजार घरों को बेस्ट बैंक में तोड़ेगा॰
जिस पर अमेरिका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका ने कहा है कि फिलिस्तीन के खिलाफ इजराइल का यह खतरनाक कदम है॰ इससे इजराइल टू स्टेट सॉल्यूशन से काफी दूर हो जाएगा और मामला बहुत ज्यादा बिगड़ जाएगा॰ ये तमाम बातें अमेरिका ने इज़राइल के खिलाफ बोलते हुए कहीं हैं॰
अमेरिका ही नहीं यूएन भी इजराइल के खिलाफ बोला है, यूएन ने इजरायल को वार्निंग देते हुए कहा कि इससे मामला बहुत बिगड़ जाएगा और यूएन के सेक्रेटरी ने कह दिया है कि हमें बहुत ज्यादा चिंता है॰ हम बहुत ज्यादा टेंशन में हैं, जो इजरायल की गवर्नमेंट ने ऐसा फैसला लिया है॰
साल 1996 के बाद से इज़राइल लगातार गैर-कानूनी तरीके से अपनी मौजूदगी और अपना जो कब्जा बढ़ा रहा है, यह टकराव की स्थिति बनाने की वजह बन रही है. अब आप सोच कर देखिए सिर्फ अमेरिका और यूएन नहीं बल्कि जर्मनी ने भी इजराइल के इस कदम का कडा विरोध किया है॰
लेकिन जैसा कि हम और आप सभी जानते हैं कि इन सब के बावजूद इज़राइल अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आने वाला, वो रुकने वाला नहीं है॰ इसराइल के डिफेंस मिनिस्टर ने कहा है कि हमारा कोई भी दुश्मन हो चाहे ईरान हो या फिर कोई और उनके हथियारों से बेहतर हथियार हमारे पास है और हम उन से लड़ सकते हैं॰
अब ऐसी नौबत आ गई है कि इजराइल को अपने देश के यहूदियों को और अपने साथियों को यकीन दिलाना पड़ रहा है कि हमारे पास हथियार अच्छे हैं॰ यानी कोई ना कोई इज़राइल की कमजोरी ईरान जरूर जानता होगा, जिसकी वजह से इज़राइल ईरान से इतना चिड़ता है॰