
सीमा पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटा चीन, कस्बों को शहर बनाने की योजना
हाल ही में भारत और चाइना के बीच टेंशन तब बड़ी जब चाइना ने भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों को अपना बताकर उनके नाम बदलकर नए नामों की सूची जारी कर दी, जिसका विरोध भारत सहित अमेरिका ने भी किया, अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि चाइना ने भारत के 2 कस्बों को शहर का दर्जा देने की योजना बनाने की घोषणा कर दी॰ तिब्बती अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एलएसी के पूर्वी हिस्से के पास स्थित दो कस्बों मिलिन और कुओना को चीन की तरफ से शहर का दर्जा दिया जाएगा.

ठीक नहीं चीन के इरादे
विगत वर्षों से चाइना भारत के साथ लगी हुई अपनी सीमा पर लगातार अपनी पकड़ को मजबूत बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है, जिसके चलते सीमा पर तनाव बना रहता है और समय-समय पर छिटपुट घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन विगत कुछ दिनों से चाइना ने भारत के साथ सीमा विवाद के मामलों में कुछ ज्यादा ही हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है

चीन क्यों दे रहा शहर का दर्जा
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि चीन के लिए यह दोनों कस्बे बेहद खास हैं जिसकी वजह से चाइना उन पर कब्ज़ा करने के लिए ऐसे कदम उठा रहा है, मिलने रेल से क्षेत्रीय राजधानी ल्हासा से जुड़ा हुआ है, जो तिब्बत और झिजियांग को जोड़ने वाले एक हाईवे के पास स्थित है, इसका अपना एक एयरपोर्ट भी है, इसकी वजह से चाइना के लिए यह खास है, तो वही कुओना की दक्षिण-पश्चिम सीमा भूटान से मिलती है, जिसकी वजह से यह स्थान चाइना के लिए खास है.