इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
इजराइल ने गाजा पर फिर से शुरू की भारी बमबारी, प्रतिबंधित फास्फोरस बम से भी हमले जारी

रजा ग्राफी न्यूज:- मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, आपको बताने की इसराइल ने एक बार फिर से गाजा पर भारी तबाही मचाने के लिए भारी बमबारी शुरू कर दी है. इसराइल अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन कर रहा है.

जिस पर किसी भी देश की कोई लगाम नहीं. क्योंकि अमेरिका उसे सपोर्ट कर रहा है. इतना ही नहीं गाजा में हमलों के दौरान कई जगहों पर फास्फोरस बम भी इजराइल गिरा रहा है. जिससे बड़ी तबाही हो रही है. यह सब देखकर दुनिया भर के तमाम मुस्लिम देश इस पर खामोस हैं. चुप्पी साधे हुए बैठे हैं.