इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
पूर्वी खान यूनिस को इजराइल ने खंडहर में किया तब्दील
रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाजा के पूर्वी खान यूनिस में इजराइल ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. जिसकी वजह से यहाँ की आवासीय इमारतें जमीदोज हो गई हैं.
इजराइल द्वारा बनाए गए इस खंडहर में अपना आशियाना खो बैठे मासूम बच्चे अस्थायी युद्धविराम के दौरान खेलते हुए दिखाई दिए. आंकड़ों के मुताबिक अब गाजा पर हमलों में इजराइल 40 हजार टन विस्फोटक इस्तेमाल कर चुका है यानी गाजा पर गिरा चुका है.