इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
सभी फिलिस्तीनियों की रिहाई के बदले छोड़े जाएंगे इसरायली कैदी

रजा ग्राफी न्यूज:- हाल ही के दिनों में इजरायल ने हमास के सामने एक ऑफर रखा था, वो ऑफर यह था कि हमास इजराइल के सभी कैदियों को रिहा कर दे, उसके बदले में इजराइल गाजा में 2 माह तक के लिए युद्ध विराम कर देगा. जिसके बाद हमास ने इजराइल के इस ऑफर को तुरंत ही ठुकरा दिया था.

इसके बाद फिर खबर सुनने में आई है कि इजराइल 1 महीने के लिए गाजा में युद्ध विराम करने को तैयार है और उसके बदले वो हमास से चाहता है कि वो उसके आधे कैदियों को रिहा कर दे. इन सब के बाद अब हमास ने आज घोषणा की है कि अगर इसराइल सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर देता है, तो वो सभी इजरायली कैदियों को रिहा कर देंगे.