इजराइलइराकदुनियामिडिल ईस्ट
Trending
इजराइली-रूसी महिला रिसर्चर गायब, इराक को सताने लगा एयरट्राइक का डर
रजा ग्राफी न्यूज:- इराक को डर है कि कहीं इजराइल उस पर एयर स्ट्राइक न कर दे॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इजराइल को हिजबुल्लाह पर शक है कि उसने एक रशियन-इजराइली महिला रिसर्चर को किडनैप किया है॰ इजराइल के आरोप लगाने के बाद हिजबुल्लाह ने इस आरोप से साफ इनकार किया है॰
लेकिन फिर भी इजराइल बार-बार कह रहा है कि इसमें हिजबुल्लाह का हाथ है. हालांकि हिजबुल्लाह इनकार कर रहा है और हिजबुल्लाह के साथ जुड़ा हुआ दूसरा संगठन कतायब हिजबुल्लाह जो इराक में एक्टिव रहता है, उसने भी इनकार कर दिया है कि इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है और हम उस महिला को ढूंढ रहे हैं॰
फिर भी इस पर इजराइल को बिलकुल यकीन नहीं॰ इसी वजह से अब इराक को डर सताने लगा है कि कहीं ऐसा न हो कि कतायब हिजबुल्लाह के बहाने से इजराइल उस पर एयरस्ट्राइक न कर दे॰ इराक की सरकार इतनी डरी हुई है कि उसने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.